बाइक से टकराई कार, युवक की मौत

कहीं भी जाओ हेलमेट लगाकर जाओ..


 सड़क हादसों को कम करने और सुगम यातायात के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे कई तरह के सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों का असर लोगों पर नहीं हो रहा है। इस कारण से आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। रविवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में जहां एक युवक की जान चली गई, वहीं शनिवार को हादसे में घायल एक अन्य युवक की मौत हो गई। जहांगीराबाद क्षेत्र में चालक की लापरवाही से एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें चालक को काफी चोटें आईं।


कोतवाली नगर के ग्राम असैनी निवासी हनुमान का पुत्र बब्लू (30) टेल्को के निकट एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार देर रात वह बाइक से वापस घर जा रहा था। केवाड़ी मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने बब्लू को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बब्लू की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।


त्रिवेदीगंज : थाना लोनीकटरा क्षेत्र में हाईवे पर स्थित छबील गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से लखनऊ के थाना गोसाईगंज के रटई निवासी धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे सीएचसी त्रिवेदीगंज से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।


इलाज के दौरान युवक की मौत


रामसनेहीघाट : भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर जेठबनी मोड़ के निकट सड़क किनारे लगे लकड़ी के ढेर के कारण हुए हादसे में घायल युवक ने शनिवार देर रात लखनऊ में दम तोड़ दिया। क्षेत्र के ग्राम बैसनपुरवा मजरे धरौली निवासी संतोष (25) पुत्र पूर्णमासी शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसकी वजह भिटरिया बाजार से दयाराम पुरवा मोड़ तक सड़क किनारे फैलाई गई लकड़ियां बताई जा रही हैं। इस समस्या को दैनिक जागरण ने 30 जून को इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।


अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर : जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के भयारा मोड़ के पास भयारा निवासी प्रवेश यादव का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसको चला रहे राज को चोटें आई हैं, जिसका निजी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।


 


संवादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी): थाने की पुलिस ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर रविवार की शाम करीब छह बजे दोपहिया और भारी वाहनों की जांच के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया।


निरीक्षक ध्रुव कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय, अजय पांडेय सहित करीब एक दर्जन आरक्षी अभियान में शामिल रहे। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों का ई-चालान किया गया। ट्रक समेत अन्य भारी वाहनों की पड़ताल की गई। एक बाइक पर बच्चों समेत चार सवारी देखकर निरीक्षक का पारा चढ़ गया। बोले वाह बाइक या है टेंपो। एक बाइक सवार ने कहा साहब यहीं तक जा रहे हैं। उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय ने सुझाव दिया कहीं भी जाओ हेलमेट लगा के जाओ। अभियान से चौराहे पर सन्नाटा पसर गया।


दो उपनिरीक्षक जख्मी : अभियान के दौरान बिना हेलमेट के एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति जांच के दौरान आ पहुंचे, जिन्हें रोकने का इशारा पुलिस ने किया। इस पर वह बाइक समेत भागने लगे जिन्हें रोकने के प्रयास में एसआइ वीरेंद्र कुमार पांडेय व अजय पांडेय के हाथों में चोट लग गई। तीनों बाइक सवार जैदपुर क्षेत्र के ग्राम टिकरा के निवासी बताए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेश पर यातायात माह के तहत रविवार को यातायात जागरूकता के लिए टेंपो टैक्सी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली छाया चौराहा, थाना कोतवाली नगर होते हुए रामनगर तिराहे पर संपन्न हुई।