बेलहरा में पुलिस खेल मैदान का हुवा पूजन

फतेहपुर बाराबंकी। आवंटन से प्राप्त भूमि पर बेलहरा पुलिस खेल मैदान बना रही है, पीडित द्वारा की गयी षिकायतों पर भी उच्चाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी है, जिससे पीडित दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है।
मामला मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र की पुलिस चैकी बेलहरा का है। यहां पर पुलिस चैकी के बगल ही एक खाली प्लाट पडा है, जिसके सम्बन्ध में ग्राम बेलहरा निवासी मो0 हसीब खां पुत्र मो0 अय्यूब खां ने जिलाधिकारी को भेजे गये षिकायती पत्र में बताया कि भूमि प्रबन्धक समिति ग्राम पंचायत बेलहरा द्वारा पीडित के पिता मो0 अयूब को एक जमीन आवंटित की थी, जिस पर पीडित के पिता द्वारा छप्पर रखना रहना शुरु कर दिया गया, किन्तु बाद में पीडित साइकिल की दुकान चलाने लगा। वर्ष 1990 में पीडित हसीब उक्त प्लाट पर रहने हेतु टीनषेड रख रहा था तो ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से विरोध किया, जिस पर पीडित ने सिविल न्यायालय में वाद योजित कर दिया। मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 17 मार्च 2008 को वादी/पीडित के शांतिपूर्ण कब्जा व दखल में किसी प्रकार कोई हस्तक्षेप न करने का आदेष पारित किया गया था। आरोप है कि पीडित मो0 हसीब द्वारा चैकी इंचार्ज बेलहरा को उक्त आदेष भी दिखाया गया, किन्तु वह कुछ मानने को तैयार नही है और पीडित के प्लाट में नींव भरकर निर्माण कार्य कराना शुरु कर दिया है। अपनी जमीन को बचाने की जुगत में लगे पीडित ने जिले से लेकर शासन स्तर तक के अधिकारियों को षिकायती पत्र भेजे है, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही न होने से वह मायूस है, और बेलहरा चैकी की पुलिस द्वारा सिविल न्यायालय के आदेष को दरकिनार करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र