बिना हेलमेट वालों का करें चालान

सोमवार को विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। 24 नवम्बर तक आयोजित होने वाले सप्ताह के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों का चालान करने और लाइसेंस, रद्द करने का निर्देश दिया। पहले सप्ताह 10 नवम्बर से प्रस्तावित था, मगर अयोध्या मामले में कोर्ट के आए निर्णय से सुरक्षा के लिहाज से स्थगित कर दिया गया था।


वाहन ट्रेर्निंग स्कूलों के स्टाफ की कार्यशाला में डीएम ने यातायात के नियमों के पालन करने और कराने की नसीहत देते हुए एआरटीओ केएन सिंह को बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेश दिया। डीआईओएस विनोद कुमार और बीएसए अतुल कुमार सिंह को सभी स्कूलों के बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने वाहन चालक एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से ओवरलोडिंग और ओवर स्पीडिंग न करने और यातायात के नियमों का पालन करने, परिवहन और यातायात पुलिस को नियमों का सख्ती से पालन कराने, बिना हेलमेट के पेट्रोल देने वाले पम्पों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। कार्यशाला में एआरटीओ ने जहां सप्ताह का वृत्त चित्र प्रस्तुत किया और नियमों की जानकारी दी, वहीं एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्र, एडीएम अमरनाथ राय, एआरएम रोडवेज कलाम मोहम्मद खान मौजूद रहे।