बिना लाइसेंस संचालित मिला मेडिकल स्टोर

बाराबंकी: औषधि निरीक्षक ने गुरुवार को घुंघटेर क्षेत्र के उधापुर चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान उन्होंने बिना लाइसेंस के चलते मेडिकल स्टोर पर रखी दवाओं को सील किया। दो दवाओं के नमूने भी लिए।


मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने दोपहर घुंघटेर क्षेत्र के उधापुर तिराहा स्थित दिनेश के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां पर उन्होंने जब बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित मिला। उन्होंने मेडिकल स्टोर में रखी करीब 15 हजार की 57 दवाओं को सील किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए रखी दर्द की दवा स्पांसिल व पीएलजी डाईक्लो प्लस दवा का नमूना लिया। दोनों दवाओं के नमूनों को राजकीय विश्लेषक जांच प्रयोगशाला लखनऊ भेजा। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि उधापुर चौराहा पर बिना मेडिकल स्टोर काफी दिनों से संचालित हो रहा है। जिस पर छापेमारी की गई।



घुंघटेर क्षेत्र के उधापुर तिराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा सील करते औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ' जागरण