बिना मान्यता चल रहा विद्यालय सील

 रामनगर (बाराबंकी): मान्यता के अभिलेख न दिखा पाने पर एसडीएम ने कोचिंग संस्थान को सील कर दिया है। मामले में पूर्व में लोगों ने शिकायत की थी।


एसडीएम रामनगर आनंद वर्धन ने वर्षों से अवैध चल रहे एक शिक्षण संस्थान पर अचानक छापा मारा। अभिलेख न दिखाने पर संस्थान को सील कर दिया। रामनगर बीईओ रामकुमार द्विवेदी ने चंदनापुर मोड़ पर स्थित जनता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को अवैध रूप से चलता पाया था।


यह विद्यालय कक्षा एक से इंटर तक के विद्यार्थियों को पढ़ाता है। इस संबंध में विद्यालय बंद करने की नोटिस भी जारी की गई थी। थाना रामनगर में भी इसकी लिखित शिकायत की गई थी इसके बावजूद विद्यालय निरंतर चलता रहा।