चालकों ने दी चक्का जाम की चेतावनी

बाराबंकी : यात्री और परिचालक के बीच हुई हाथापाई व प्रदर्शन के मामले में परिचालक से अभद्र व्यवहार और मुकदमा न दर्ज करने को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोठी के खिलाफ आक्रोश है। मंगलवार को पुराने बस अड्डे पर धरना दे रहे संविदा चालक व परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन के पदाधिकारियों ने निरीक्षक पर कार्रवाई न होने की दशा में बस संचालन ठप कर चक्का जाम करने की चेतावनी है।


आठ नवंबर की रात कोठी थाना क्षेत्र निवासी दिव्यांग राम सागर चौहान की अनुबंधित बस के परिचालक दीपक सिंह कहासुनी हो गई थी। दिव्यांग की शिकायत पर मामले को शांत करा दिया गया था। उसी रात बस सवारी लेकर कोठी चौराहा पहुंची तो कोठी चौराहे पर दिव्यांग रामसागर चौहान के पुत्र सरवन चौहान साथियों के साथ बस को रोक कर परिचालक दीपक सिंह से अभद्रता करने लगे। मामला कोठी थाने पहुंचा जहां दिव्यांग राम सागर चौहान की शिकायत पर चालक अजरुन तथा कंडेक्टर दीपक सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया। संविदा चालक व परिचालक कर्मचारी संघर्ष यूनियन के अध्यक्ष तनवीर एस सिद्दीकी चालक व परिचालकों के साथ धरने पर बैठे और डीएम को ज्ञापन भेजा। अपने पक्ष का मुकदमा दर्ज न करने की दशा में 15 से चक्का जाम कर दिया जाएगा। उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव व महेंद्र पाल सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।



 


कोठी पुलिस के खिलाफ बस स्टॉप पर प्रदर्शन करते चालक-परिचालक ' जागरण


अवैध कब्जे के खिलाफ आंदोलित हुए ग्रामीण


 


संसू, बाराबंकी : रामनगर क्षेत्र के लोधौरा के ग्रामीण मंदिर परिसर के निकट अवैध कब्जे को लेकर आंदोलित हो गए हैं। नाराज ग्रामीणों ने डीएम डॉ. आदर्श सिंह को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।


 


दिए गए शिकायती पत्र में यहां के निवासी अमित कुमार अवस्थी, रवि मिश्र, सूर्यप्रकाश, सुरेंद्र अवस्थी, राकेश कुमार अवस्थी, दुष्यंत कुमार का कहना है कि ग्राम लोधौरा महादेवा में स्थित श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण के करीब गांव की आबादी की जमीन स्थित है। इसमें पहले मेला के दौरान विविध आयोजन किए जाते रहे हैं। आरोप है कि उक्त जमीन पर दक्षिण तरफ रोड के किनारे गांव के ही कुछ लोगों की ओर से अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी से भी की गई है।



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र