संवादसूत्र, बाराबंकी: अब बेहतर अंक पाने वाले छात्र-छात्रओं को माध्यमिक शिक्षा विभाग मानदेय मुहैया कराएगा। यह सब एचसीएल कंपनी की ओर से टेक बी अर्ली करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत संभव हो सकेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि एचसीएल की ओर से 12वीं पास छात्र-छात्रओं के लिए यह अवसर दिया गया है। इसमें यूपी बोर्ड से गणित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ समस्त विषयों में 70 प्रतिशत तथा सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण 80 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्रओं को एचसीएल द्वारा टेक बी अर्ली करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पहले मानदेय दिया जाएगा। जो छात्र-छात्रएं 2020 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं या जो वर्ष 2019 में यह परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वे 21 नवंबर से 21 दिसंबर 2019 के मध्य प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए मिस्ड कॉल 8448386395 पर तथा डब्लूडब्लू डॉट एचसीएलटीईसीएचबीईईएस डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। परीक्षा भी एचसीएल कैंपस लखनऊ में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जो छात्र-छात्रएं चयनित होंगे उनको एक वर्ष का प्रशिक्षण के दौरान 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा तथा सीधे उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा।