हरचंदपुर (रायबरेली): इलाहाबाद से चारबाग डिपो की बस सवारियां लेकर लखनऊ जा रही थी। गुरुवार की सुबह चार बजे के करीब प्यारेपुर के पास चालक ने ओवरटेक का प्रयास किया। तभी किसी वाहन के आने पर बस खड़े डंपर से टकरा गई। आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से मौजूद लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला।
घायलों में रोडवेज बस चालक जय सिंह निवासी चिल्लावां निकट अमौसी एयरपोर्ट, अवधेश पांडे निवासी राजरूपपुर इलाहाबाद, ऋषभ मिश्र निवासी सराय अदराय कुररही कुंडा, विजय बहादुर सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना कीटगंज इलाहाबाद, प्रवेश पांडे निवासी पट्टी प्रतापगढ़, रामसखी पत्नी सीपी पांडे निवासी प्रतापगढ़ को सीएचसी ले जाया गया। जिसमें चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिचालक अचलेश कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटना के समय 13 सवारियां बस में मौजूद थीं।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त बस