दंगल में फतेहपुर के सुरेश विजयी

 गोमती नदी के धनौली घाट पर चल रहे मेले के दूसरे दिन बुधवार को दंगल का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने किया।


दंगल में गोंडा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या तथा हरियाणा के पहलवानों ने भी अपने दांव, पेंचों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की पहली कुश्ती बब्लू कुंडा प्रतापगढ़ तथा सुरेश फतेहपुर के मध्य हुई। इसमें सुरेश फतेहपुर बब्लू पर भारी पड़े। हरियाणा से आए शेर सिंह राणा तथा सचिन फतेहपुर के मध्य कुश्ती का रोमांच देखने को मिला। हरियाणा के पहलवान ने सचिन को चारों खाने चित कर दिया।


वाराणसी के राजेश टाइगर तथा लखनऊ के शिव शंकर के मध्य भी कुश्ती का जोरदार मुकाबला हुआ। सभी विजेता पहलवानों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, कमलेश वर्मा, ओम प्रकाश, अमित त्रिवेदी, शिव बहादुर वर्मा, सुरेंद्र सिंह, डॉ. विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।