डीएलएड परीक्षा से अनुपस्थित रहे चार परीक्षार्थी

 बाराबंकी : डीएलएड वर्ष 2017 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार को नगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर संचालित हुई। दो पालियों में संपन्न हुई परीक्षा शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज में हुई।


जीजीआइसी की प्रधानाचार्या क्षमता रावत ने बताया कि डीएलएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 552 पंजीकृत परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। बताया, इसके अलावा बीटीसी प्रशिक्षण 2013 व उर्दू बीटीसी 2014 व 2015 के प्रशिक्षार्थियों की परीक्षा भी आयोजित हुई।


अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. एहरार ने बताया कि उनके यहां परीक्षा केंद्र पर कुल 853 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज में 547 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।



जीआइसी में डीएलएड की परीक्षा देते परीक्षार्थी ' जागरण


चार ने छोड़ी आइटीआइ की परीक्षा


संसू, बाराबंकी: जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में गुरुवार को आइटीआइ परीक्षा के दौरान तहसीलदार न्यायिक अनिल कुमार सरोज व जनेस्मा प्राचार्य डॉ. रामशंकर यादव एक-दूसरे से सौहार्दपूर्ण मिले। दो पालियों में हुई परीक्षा में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि आइटीआइ परीक्षा की प्रथम पाली के द्वितीय सेमेस्टर में दो परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें दोनों उपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 506 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 502 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र