डीएम ने विद्यालय में बंटवाया भोजन

बाराबंकी : प्रेरणा एप पर परिषदीय स्कूलों की स्थित अपलोड करने के क्रम में शनिवार को डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने बंकी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर हादसे जहांगीराबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपने सामने भोजन वितरित कराया।


डीएम ने पराली जलाने के मामलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने शनिवार को पराली जलाने वालों को सचेत करते हुए अपना वीडीओ भी वायरल किया। डीएम ने बताया कि सेटेलाइट से खींचे गए 53 स्थानों के फोटो में से 51 लोगों के खिलाफ एक लाख 77 हजार 500 रुपये जुर्माना किया गया है। रामनगर के देवली के कमलेश चंद्र, कादीपुर निवासी रामहेत, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम डूडी निवासी राम सजीवन, निर्माण, प्रताप नारायण, व महीउद्दीनपुरवा निवासी बालक राम के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।



 


प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर हाउस का निरीक्षण करते डीएम डॉ. आदर्श सिंह जागरण