देवा में कचरा जलाने पर मुकदमा दर्ज

डीएम ने दर्ज कराई रिपोर्ट , अधिशाषी अधिकारी व एसएचओ से मांगा स्पष्टीकरण


बाराबंकी : कचरा और पराली जलाए जाने के मामले में मंगलवार को एक बार फिर डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने सख्त रुख अपनाया। नगर पंचायत देवा में नहर पटरी के किनारे कचरा जलता देख डीएम ने नगर पंचायत देवा के अधिशाषी अधिकारी प्रदीप पांडे व देवा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।


कचरा जलाए जाने का स्थल मामापुर गांव क्षेत्र में आता है इसलिए ग्राम प्रधान इस्माइल और सचिव श्वेता मिश्र ने देवा कोतवाली में तहरीर देकर नहर की पटरी पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कचरा जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, फतेहपुर क्षेत्र में सिहाली के निकट किसान असगर अली को खेत में सब्जी फसल के पौधों के अवशेष जलाने पर खेत में जाकर समझाया। संबंधित लेखपाल से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई के निर्देश एसडीएम फतेहपुर पंकज सिंह को दिए।


आयरन व सीरप न बांटने पर नाराजगी : डीएम ने सीडीओ मेधा रूपम के साथ देवा सीएचसी का निरीक्षण किया। आयरन की गोलियां व सीरप का वितरण मरीजों को न किए जाने पर नाराजगी जताई। नल के पास पानी का जमाव देख नाली निर्माण का निर्देश दिया। सीएचसी को दी गई धनराशि के खर्च का विवरण भी तलब किया। डीएम ने विशुनपुर की निर्माणाधीन सीएचसी का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


कोतवाली में अभिलेख देखे : डीएम ने देवा कोतवाली में अभिलेख देखे। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों का सत्यापन कोतवाली में बुलाकर करने के बजाए उनके घर जाकर करने के निर्देश दिए।


फतेहपुर में डीएम ने सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पहुंचकर वहां की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक शिक्षिका के जून माह से गैर हाजिर होने के संबंध में बीईओ गौतम प्रकाश को रिपोर्ट भेजने को कहा। खाद्यान रजिस्टर वार्डेन नहीं दिखा पाई। कहा कि लिपिक अवकाश पर हैं। इस पर डीएम नाराज हुए। बीईओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। नगर पंचायत के कचरे को निस्तारित करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित प्लांट पर भिजवाने के लिए एसडीएम पंकज सिं ह को सराहा। सूरतगंज ब्लॉक कार्यालय का निरीक्षण कर डीएम ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण के साथ ही अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। लंबित कार्यों के लिए नाराजगी भी जताई।


दो किसानों पर रिपोर्ट दर्ज : हैदरगढ़ : ग्राम असारी में पराली जलाए जाने के मामले में एसडीएम योगेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को लेखपाल इंद्रमणि त्रिपाठी ने किसान राम प्रकाश व धर्मराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।



सिहाली में पराली न जलाने के लिए समझाते डीएम ' जागरण


पल्हरी फार्म में पराली जलाने पर रिपोर्ट दर्ज


बाराबंकी : राजकीय कृषि फार्म पल्हरी में पराली जलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सोमवार की शाम पराली जलाने का मामला सामने आया था। डीएम ने मामले का संज्ञान लिया तो संबंधित अधिकारी सक्रिय हुए। कृषि प्रक्षेत्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्र ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पराली जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 16 नवंबर को गेहूं की बोआई हो चुकी थी। खेत की मेड़ पर खर-पतवार के साथ धान की फसल का अवशेष पराली रखी हुई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने षड़यंत्र कर उसे जला दिया। डीएम डॉ. आदर्श सिंह भी प्रक्षेत्र अधीक्षक की बात से सहमति जताते हुए कहा कि प्रक्षेत्र का कोई अधिकारी-कर्मचारी पराली क्यों जलाएगा? जरूर किसी शरारती तत्व ने जलाया होगा।