ढाई घंटे तक जाम से जूङो शहर के लोग देवा रोड पर सड़क पर खराब हो गया था ट्रक

 बाराबंकी : जिले में यातायात माह चल रहा है। लेकिन यातायात को बहाल करने के लिए संसाधनों की कमी किस कदर है इसका अंदाजा गुरुवार को उस समय लगा जब देवा रोड पर एक ट्रक खराब हो गया। ट्रक को हटाने में ढाई घंटे लग गए। इस दौरान पूरा शहर दोपहर तक जाम से जूझा। दोपहर बाद लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर जीआइसी में सामूहिक विवाह समारोह के चलते जाम की स्थिति बन गई। इस तरह पूरा दिन जाम की समस्या रही।


सुबह करीब साढ़े नौ बजे देवा रोड पर ट्रक खराब हो गया। क्रेन मंगाकर ट्रक सड़क से हटाने में ढाई घंटे लग गए। एफसीआइ में चावल लदे ट्रक आते हैं। माल गोदाम रोड से अन्य सामान लाने वाले ट्रक जाम में फंस गए। यातायात पुलिस के जिम्मेदार मूक दर्शक बने रहे। 12 बजे क्रेन से ट्रक हटाया गया तब जाम हटा।


इसके बाद जीआइसी ऑडीटोरियम में सामूहिक विवाह समारोह के चलते लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। शाम साढ़े चार बजे के बाद जब समारोह से वाहन जाने लगे उस समय जीआइसी गेट पर यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद नहीं रहे। ऐसे में एक घंटा तक भीषण जाम का असर लखपेड़ाबाग चौराहे से पैसार तक रहा।