डुबकी लगाकर कमाया पुण्य, किया दान

बाराबंकी : कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने नदियों, सरोवर में स्नान कर मंदिरों में दर्शन किए। वहीं धनतिया और अन्य धार्मिक भी किए गए। शहर के भुइंहारे बाबा मंदिर परिसर में धनतिया के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।


सिरौलीगौसपुर के कोटवाधाम में श्रद्धालुओं ने अभरण में स्नान कर जगजीवन साहेब की समाधि पर चादर एवं प्रसाद चढ़ाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। यहां आसपास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर दुकानों पर जमकर खरीदारी की। जाम लगने से घंटों यातायात बाधित रहा। सुबह से ही बड़े बाबा के जयकारे से कोटवाधाम गुंजायमान रहा। महंत नीरज दास, विशालदास, अविदास, अनूप दास, अतुल दास के दरबारों में हजारों श्रद्धालु धागा धारण कर दीक्षा ली। इस संबंध में बड़ी गद्दी के महंत नीरज दास ने बताया कि मेले में लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां आकर बाबा की चौखट पर माथा टेका है।


निंदूरा: बाराबंकी व सीतापुर की सीमा पर स्थित पौराणिक धन्नाग तीर्थ पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख विजय शुक्ल ने फीता काटकर किया। मेला संयोजक रामलखन शुक्ल के नेतृत्व में लोगों ने गरुड़ ध्वज लेकर कल्याणी नदी की परिक्रमा की। इसके बाद विधि-विधान से पूजा अर्चना कर गरुड़ ध्वज की स्थापना की गई। चंद्रशेखर पांडेय, हरीष मौर्या, चितरंजन यादव, सुनील कुमार मौर्य, महावीर प्रसाद, योगेश शुक्ला आदि मौजूद रहे। यहां धन्नागी बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु दंडवत करते हुए परिक्रमा कर यहां पहुंचे। सुबह से शाम तक दर्शन को कतार लगी रही। घुंघटेर थाने में तैनात दारोगा आलोक कुमार सिंह को मेला प्रभारी बनाया गया है।



आवास विकास में तुलसी की पूजन अर्चना करती महिला ' 


सत्यप्रेमीनगर स्थित भूईंहारे बाबा मंदिर परिसर में धनतिया कराने के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़ ' 


कुश्ती का आयोजन


सूरतगंज : बैरानामऊ मंझारी गांव में सुमली नदी के घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले एक दिवसीय मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिल्ली-बिहार राज्यों के कई पहलवानों ने कुश्ती में दमखम दिखाया। शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजपाल पाल सिंह ज्ञानू व प्रधान शेरबहादुर सिंह चौहान ने पहलवानों को हाथ मिलाकर किया। दिल्ली के मोंटी पहलवान ने बहराइच के सनी, लखनऊ के लक्ष्मन ने बिहार के अनूप और मंझारी के राजा ने जरवल के प्रखर सिंह को हराया। बहराइच के सनी पहलवान ने हरियाणा के बोबी की कुश्ती बराबर रही।


हैदरगढ़ के औसानेश्वर, टीकाराम राजघाट पर गोमती नदी तट पर मेला लगा। श्रद्धालुओं ने स्नान करके शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। त्रिवेदीगंज के दुंदीपुर व पूरे देवीदास, नईसड़क क्षेत्र के धनौली घाट पर लोगों ने स्नान-दान किया। यहां तीन दिवसीय मेला भी शुरू हो गया। रामसनेहीघाट के तिवारीपुर में पुरानी कुटी परिसर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के दर्शन भी किए। गोकुला के कल्याणी तट, बाबा रामसनेही दास की समाधि पर, थोरथिया के निकट जगदीशपुर, असंदरा के धनौली खास में गोमती नदी के किनारे मेले का आयोजन हुआ। सूरतगंज क्षेत्र के बैरानामऊ मंझारी गांव स्थित नटवीर बाबा की समाधि पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले मेले का शुभारंभ प्रधान शेरबहादुर सिंह चौहान ने किया।