एसपी के अभियान में अपराधी गिरफ्तार शराब बरामद

 बाराबंकी : थाना रामनगर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित बृजेश कुमार निवासी भागीरथपुरवा को और एक अन्य वारंटी राजेश पुत्र कन्हई पासी निवासी थालकलां को गिरफ्तार किया है। जहांगीराबाद पुलिस ने चोरी के मुकदमे में फरार हरीलाल उर्फ गुड्डू निवासी दमोदरपुर को मझपुरवा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का एक सिलिंडर बरामद किया है। वहीं चोरी के एक अन्य मुकदमे में फरार वीरेन्द्र पाल उर्फ गोले व अजय कश्यप निवासीगण टेरा दौलतपुर को 21 नवंबर की रात सदरुद्दीन रोड से गिरफ्तार किया है।


उधर, कोठी पुलिस ने चांदपुर सरैया निवासी नान्हू पुत्र मकई को 21 नवंबर की रात गिरफ्तार कर 20 लीटर व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। टिकैतनगर पुलिस ने डेरापुर गांव निवासी रामविलास और बादशाहनगर गांव निवासी रामनाथ को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार करके 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।