गांव की गलियों में शूटिंग देखने के लिए लगी भीड़

 सूरतगंज, बाराबंकी: लाइट, कैमरा, एक्शन.. मायानगरी मुंबई में होने वाली शूटिंग के दौरान बोले जाने वाले यह आम शब्द इन दिनों मोहम्मदपुर खाला में भी सुनाई दे रहे हैं। दरअसल इन दिनों गांव में एक वेब सीरीज ब्लाइंड शो की शूटिंग चल रही है। शुक्रवार को इसका चौथा दिन था।


सुबह के सात बजे एक्टर राजेश मलिक मोहम्मदपुर खाला बाजार में गलियों में साइकिल से घूम कर पेपर घर दुकानों में डालते हैं, तो शूटिंग देखने वालों की लाइन लग जाती है। कई दर्शक तो हीरो को बीच पाकर उनसे पेपर खरीदने लगते हैं। उधर कपूर चंद्र का किरदार कर रहे सुरेंद्र प्रताप सिंह को हार्ट अटैक हो चुका होता है। लवी छोटे भाई की भूमिका निभा रहे शाहिल गुप्ता पिता की सेवा नहीं करता है। राजेश मलिक बड़े बेटे का किरदार निभा रहे रचित पिता की देखभाल के लिए एक नौकर की तलाश करते है परन्तु उन्हें कोई नहीं मिलता तो रचित महिला के रुप में बीमार पिता की सेवा करने पहुंच जाते है और पिता बेटे को पहचान नहीं पाता है। वहीं एक दिन बीमार पिता कपूर चंद्र कमरे में दवा की खोज करते है। दवा न मिलने पर छोटे बेटे लवी को कई आवाज लगते है तो वह आता है और दवा देखने की बात पूछने पर न करके चला जाता है। प्रदीप शर्मा सह कैमरामैन, प्रदीप चौरसिया (मेकअप मैन) आदि उपस्थित रहे।