गैस एजेंसी के गोदाम में नकली शराब बनाने की पकड़ी फैक्ट्री

कुशीनगर और महाराजगंज के लोग बना रहे थे नकली शराब


 नईसड़क (बाराबंकी)  अरविन्द मौर्या: पुलिस ने गैस एजेंसी के गोदाम में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का राजफाश करते हुए भारी मात्र में नकली शराब, केमिकल तथा शराब पैकिंग मशीन आदि बरामद की है। साथ ही लगे तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। यह लोग महाराजगंज और कुशीनगर के रहने वाले हैं। बॉम्बे गोल्ड कंपनी का रैपर लगाकर शराब बेचते थे।


प्रभारी निरीक्षक असंदरा अमर सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल तथा पीआरवी के साथ मिलकर नूरपुर गांव के निकट स्थित आदित्य फ्यूल लिमिटेड गोदाम पर छापा मारा। जब छापा मारा गया फैक्ट्री में शराब की पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस कार्य में लगे तीनों लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपने नाम क्रमश: अनूप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बारी गांव थाना पुरैना जिला महाराजगंज, विवेक यादव पुत्र मटेनी यादव निवासी पिपरा ब्राह्मण बारी गांव थाना पुरैना, महाराजगंज तथा अमित पाठक पुत्र वशिष्ठ पाठक निवासी किसान चौक थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर बताया। छापामारी के दौरान पुलिस ने दो सौ एमएल की 45 शीशियां भरी बरामद की। 222 खाली शीशी, 282 सीट रैपर ¨वडीज, 67 सीट बारकोड, पचासी गत्ते खाली नए, तीन गत्ते खाली ढक्कन, एक डाई मशीन तथा केमिकल आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने ¨वडीज, मस्ती तथा बॉम्बे गोल्ड कंपनी का रैपर लगा कर शीशियों में नकली शराब भर कर उसकी बिक्री करने की बात स्वीकार की है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह का कहना है कि छापामारी के दौरान गोदाम के बाहर दो लोग देखे गए, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही दोनों लोग भाग खड़े हुए थे। उन्होंने दबिश के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।