हादसे में गोंडा के युवक सहित चार की मौत

 टीम, बाराबंकी : अलग-अलग हुए हादसे में मैनपुरी के चालक और गोंडा के युवक समेत चार की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटनाएं मसौली और रामसनेहीघाट क्षेत्र में हुई हैं।


मसौली : दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नैनामऊ निवासी हसमत अली की पत्नी अफसर जहां (45) की मौत हो गई। वह अपने पुत्र इरफान के साथ बाराबंकी शहर जा रही थी। मसौली थाने के पास गुरुवार की सुबह दस बजे दुर्घटना हुई। घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रानीबाजार : जिला गोंडा के रेलवे लाइन कॉलोनी निवासी राशिद अली (25) पुत्र हबीबुल्ला अपने मामा सरफराज (50) पुत्र मुइनुद्दीन निवासी ग्राम रायगंज, थाना राजघाट, गोरखपुर को लखनऊ छोड़ने जा रहा था। उसके मामा गोरखपुर अपने घर जाने वाले थे। मसौली थाना क्षेत्र में बहराइच-बाराबंकी राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम बिरौली के निकट बाइक के सामने अचानक सांड़ आ गया। बाइक सवार ने जैसे ही बाइक को मोड़ा तभी सामने से डीसीएम आ गई, जिसमें टकरा गया। बाइक डीसीएम के नीचे पहुंच गई। इसमें राशिद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया।


रामसनेहीघाट : हाईवे पर नारायणपुर मोड़ के पास पहले से सरिया लदे खराब ट्रक में पीछे से डीसीएम टकरा गई। दिल्ली से डीसीएम पर घड़ी ले जाई जा रही थी। बरौलिया, थाना कुरावली, जिला मैनपुरी के निवासी मनोज कुमार (35) पुत्र औसान सिंह जब डीसीएम लेकर मुरारपुर मोड़ के पास पहुंचे तो पहले से खड़े सरिया लदे ट्रक को देख न सके। ट्रक के पीछे निकले सरिया से भिड़ गए। उस पर सवार ड्राइवर व अन्य भाग निकले। पुलिस ने घायल मनोज को सीएचसी रामसनेहीघाट भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई।


सूरतगंज : रामनगर क्षेत्र के हरसौली निवासी राम नाथ शुक्ला (55) गुरुवार घर से खेत पैदल जा रहे थे। रास्ते में कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी सूरतगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


रामनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर निवासी सीताराम का 11 वर्षीय पुत्र शाम को गांव के ही एक किराने की दुकान पर साइकिल से गया था। दुकान के सामने सड़क पर साइकिल लेकर खड़ा था, उधर से पुआल लदा ट्रैक्टर आ रहा था। इसकी चपेट में आने से किशोर गिर गया और पीछे से ट्रॉली का पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, इसको लेकर ग्रामीण ने हंगामा किया। पुलिस के आने के बाद मामला शांति हुआ।



सड़क हादसे में मृत अफसर जहां के रोते-बिलखते परिवारजन ' जागरण


मसौली क्षेत्र के बिरौली मोड़ के निकट डीसीएम में घुसी बाइक ' जागरण


बाइक पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगाकर चलें


संवादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी): क्षेत्र के सहयोगी आरबी पीजी कॉलेज खुशहालपुर में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्रओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई गई। प्रबंधक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कतई न भूलें। यह हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कॉलेज के छात्र-छात्रओं को तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की सलाह दी। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. दारा सिंह, चीफ प्रॉक्टर विनोद कुमार गौतम, डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. पुष्प लता वर्मा, अनीता वर्मा, राघवेंद्र सिंह ने विचार व्यक्त किए।