हादसों में महिला सहित पांच लोगों की गई जान

बाराबंकी : हादसों में महिला सहित चार की मौत हो गई। इसमें से दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। इनमें अंबेडकरनगर और लखनऊ के चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है। उधर रानीबाजार में कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।


रविवार को रेलवे स्टेशन पर एक महिला का शव ट्रेन से कटा हुआ मिला। महिला की शिनाख्त करने की कोशिश जीआरपी ने की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। वहीं जिला अस्पताल में 20 अक्टूबर को एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में लाया गया था। रविवार को उसकी मौत हो गई, हालांकि उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अंबेडकरनगर के थाना अल्लापुर के ग्राम रुड़ी निवासी राजकुमार (40) पुत्र लालता प्रसाद दुर्घटना में घायल हो गए थे, हाईवे पर पड़े तड़प रहे थे। गश्त कर रही नगर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


कोठी : थाना क्षेत्र के मदारपुर बहादुर सिंह निवासी बाइक सवार धर्मेंद्र (32) पुत्र शीतला प्रसाद रोड क्रॉस कर रहे थे। तभी हैदरगढ़ की ओर से आ रहे मल्लाहीपुरवा निवासी राम तीरथ ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। राम तीरथ व उसका साथी जख्मी हो गया।


निंदूरा : घुंघटेर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के निकट शनिवार रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र ने निवासी प्रेम अवस्थी (40) और उनकी 13 वर्षीय पुत्री श्वेता घायल हो गई। घुंघटेर पुलिस ने घायलों को सीएचसी मे भर्ती कराया, जहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।


मसौली : सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवारा निवासी बाइक सवार अधिवक्ता राममिलन पुत्र रामआसरे अधिवक्ता व उनके साथी राजेश कुमार पुत्र रामदुलारे को हाईवे पर लक्षबर बजहा के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली के टक्कर मारने से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 58 वर्षीय अधिवक्ता राममिलन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


रानीबाजार: मसौली थाना क्षेत्र के भुलभुलिया मजरे ¨बदौरा निवासी फूलचंद्र (43) की सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम मौत हो गई। फूलचंद्र शाम करीब सात बजे साइकिल से अपना खेत देखकर लौट रहे थे। ¨बदौरा चौराहे के पास एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में मौत हो गई।