निंदूरा (बाराबंकी) : बड्डूपुर थाना क्षेत्र में निकाले जा रहे जुलूसे-ए मोहम्मदी के दौरान ऊपर से निकली 11 हजार बिजली लाइन के करंट की चपेट में आकर एक बालक झुलस गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौली में शनिवार को जुलूस-ए मोहम्मदी पर झंडे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान पिपरौली निवासी युनूस का 14 वर्षीय पुत्र शकील झंडा लेकर आगे चल रहा था। गांव के बाहर निकली 11 हजार की लाइन से झंडा छू गया। इससे वह करंट की चपेट में आने से गिरा गया। जानकारी होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। मौजूद पुलिस ने बालक को आनन-फानन लखनऊ स्थिति अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर बालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जुलूस के चलते गांवों की बिजली सप्लाई बंद करा दी गई थी। परन्तु बाहर निकली 11 हजार की लाइन चल रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।