- बाराबंकी बंकी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पलिया मसूदपुर में आज बच्चो का खाना ना मिलने का खबर सामने आया जिसकी शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी बंकी को दिया गया तो उन्होंने इस खबर को स्पष्टीकरण करने की बात कही और मास्टर साहब से पूछा गया तो उन्होंने बताया की एक रसोइया की तबियत ख़राब है और दूसरी रसोइया उसे देखने गई है | जब बच्चो से पूछा गया तो बच्चो ने बताया की मास्टर साहब कह रहे थे की आज रसोइया मेले गई है | सभी बच्चे लंच में अपने-अपने घर से खाना खा कर आना है जिनको नहीं जाना है वो बच्चे 2रु वाला पारले जी विस्कुट खा कर लंच कर ले |
हेड मास्टर साहब खा गए बच्चो का निवाला