हेलमेट की तीन गुना खरीदारी बढ़ी पर जागरूकता नहीं

 बाराबंकी : यातायात माह और नए नियम लागू होने के बाद हेलमेट की दुकानें बढ़ी हैं और खरीदारी भी बढ़ी लेकिन जागरूकता के अभाव के चलते लोग लगा नहीं रहे हैं।


जिले में लगभग डेढ़ सौ बाइक पार्ट्स की दुकानें हैं। यहां शहर के लखपेड़ाबाग चौराहे व मोड़, नाका सतरिख, पल्हरी चौराहा, छाया चौराहा धनोखर, घंटाघर के अलावा कुछ चुनिंदा कस्बा में हेलमेट बेचे जाते थे। अब जिले के सभी बाइक पार्ट्स की दुकान पर हेलमेट बेचे जा रहे हैं। 50 फीसद हेलमेट की बिक्री बढ़ी है। लखपेड़ाबाग चौराहे के राजीव खन्ना, नाका सतरिख के दिनेश, पल्हरी स्थित दुकान के जितेंद्र कुमार बताते हैं कि एक नंवबर से यातायात माह शुरू हुआ है और नये नियम अब बाइक पर दोनों लोग भी हेलमेट लगाएंगे, लागू होने के बाद हेलमेट की खरीदारी बढ़ी है। पहले दस से 15 हेलमेट बिक जाते थे, अब 30 से 35 हेलमेट बिक जाते हैं। सख्ती के बावजूद बाइक सवार हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। चेकिंग होते देख बाइक में टंगा हेलमेट लगाकर निकल जाते हैं।


प्रभारियों ने पढ़ाया पाठ : सोमवार को जिले के 22 थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में थाना प्रभारियों ने बच्चों को नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा, बिना हेलमेट के अभिभावकों को बाहर न जाने दें। कार चलाते आगे बैठे दोनों लोग सीट बेल्ट लगाएं। बरेठी स्थिति महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में देवा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि दो पहिया वाहनों से यात्र करते वक्त अभिभावकों के साथ स्वयं भी हेलमेट लगाएं।


देवा: प्रतिभा इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में उपनिरीक्षक रुचि राठौर ने यातायात के नियम बताए। प्रबंधक सत्यनाम शर्मा, अवधशरण वर्मा, चंद्रभान वर्मा रहे।



 


लखपेड़ाबाग चौराहे के निकट स्थित दुकान से हेलमेट खरीदते लोग, मोटरसाइकिल पर हेलमेट लटकाए फर्राटा भरता चालक व पटेल चौराहे पर पुलिस को देखते ही हेलमेट लगाता युवक


यातायात नियम लागू होने के बाद 50 फीसद बढ़ी हेलमेट की खरीदारी, कस्बों में स्थित दुकानों पर भी बिकने लगे हेलमेट