बाराबंकी : अयोध्या फैसले को लेकर फेसबुक पर समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हंिदूू युवा वाहिनी के जिला संयोजक पर मुकदमे का विरोध किया जा रहा है। हंिदूू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एएसपी से मिलकर विरोध जताते हुए विपक्षी पर भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
हंिदूू युवा वाहिनी के बाराबंकी जिला संयोजक भीमसेन शर्मा ने फेसबुक पर समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन पर बुधवार को मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके विरोध में हंिदूू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी रवि सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, ¨पटू मिश्र आदि पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। एसपी के न मिलने पर यह लोग एएसपी आरएस गौतम से मिले और विपक्षी पर भी अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
संसू, सूरतगंज : रुपये के विवाद में अपने मित्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने वारदात के छह दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम रिछला निवासी मुरली का पुत्र शिब्बू उर्फ शिवकुमार (35) करीब 15 वर्ष से रामनगर थाना क्षेत्र के मुकौली गांव में स्थित ससुराल में रहता था। पत्नी के इलाज के लिए शिब्बू ने कुछ भूमि 1.30 लाख रुपये उधार लेकर मोहम्मदपुर खाला थाना के कुरेलवा निवासी अपने मित्र गजराज को दिया था। इस रुपये को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। आठ अक्टूबर को गजराज शिब्बू को बुलाकर ले गया और उसकी पिटाई कर मरणासन्न हालत में एक भट्ठे किनारे छोड़कर भाग गया था।
छह दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस