होमगार्ड मानदेय घोटाला के तहत बाराबंकी में भी जांच

संवादसूत्र, बाराबंकी : गौतमबुद्ध नगर में होमगार्ड मानदेय घोटाला सामने आने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस घोटाले की पर्ते खुलीं। इसके बाद पूरे होमगार्ड विभाग में हड़कंप मच गया और पूरे प्रदेश में जांच शुरू हो गई है। मुख्यालय स्तर से नियुक्त की गई डीजीपी होमगार्ड की स्टॉफ अफसर ने बाराबंकी में जांच की।


गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर से राजफाश हुए इस घोटाले में यह तथ्य प्रकाश में आए कि जितने होमगार्ड की डयूटी लगती थी उससे अधिक होमगार्ड का मस्टररोल बनाकर मानदेय का घोटाला किया जा रहा था। इस सनसनीखेज राजफाश के बद पूरे प्रदेश में इस दिशा में जांच शुरू हो गई। लखनऊ में भी यह घोटाला पकड़ा गया। बाराबंकी जिले में भी इस दिशा में जांच चल रही है। डीजीपी होमगार्ड की स्टॉफ ऑफिसर प्रतिभा अंबेडकर इसकी जांच करने तीन अक्टूबर को बाराबंकी आयी थीं।


कोतवाली नगर और होमगार्ड कार्यालय में संबंधित दस्तावेज खंगाले। फिलहाल यहां कोई अनियमितता यहां नहीं पकड़ी जा सकी है।