जमाने से टकराकर गांव चमकाने में जुटे तारिक

देवा (बाराबंकी)


फतेहपुर ब्लॉक के बसारा गांव की सड़कों के किनारे 'तिरंगा' की आभा थामे हरियाली दूर से ही लुभाती है। यहां के तारिक अनवर उर्फ राहुल ने इन पेड़ों को देशभक्ति के रंग में रंगते हुए तिरंगा के साथ स्वच्छता का झंडा भी बुलंद कर रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन से प्रभावित तारिक 2010 से ही पूरे मनोयोग से इस काम में लगे हैं। जातीय राजनीति के चलते उन्हें व्यापक विरोध भी ङोलना पड़ा। बहिष्कार तक की नौबत है लेकिन, तारिक जमाने से टकराकर भी गांव चमकाने में जुटे हैं।


उनकी चाहत है कि स्वच्छता के पैमाने पर गांव मॉडल बनकर उभरे। इसके लिए तारिक में गजब का जुनून है। उनका यह जुनून गांवों की गलियों से लेकर पेड़ों तक में नजर आता है। साफ-सुथरी गलियों में जहां-तहां स्वच्छता मिशन से जुड़े स्लोगन लिखे दिख जाते हैं वहीं, पेड़ों पर पेंट से बना तिरंगा हरियाली को देशप्रेम से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाता है। वषों से जारी तारिक की कोशिशों से लोग अब आसपास की सफाई खुद से ही करने लगे हैं। गांव में शौचालय का शत-प्रतिशत प्रयोग हो रहा है।


जेब खर्च से शुरू की मुहिम


तारिक पीएम मोदी के मुरीद हैं। उनकी चलाई मुहिम को वे राष्ट्रहित में मानते हुए हर किसी के साथ जुड़ने को जरूरी बताते हैं। यही कारण है, तारिक अनवर ने अपने जेब खर्च से गांव को साफ-सुथरा बनाने का अभियान शुरू किया। एमए, एलएलबी तक पढ़े तारिक को उनके भाई रेहान का साथ मिला।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र