जनपद में मौत के ठिकानों की ‘आइडी’ गुम

आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद नहीं चेत रहे जिम्मेदार गोष्ठी, रैली तक सीमित है जागरूकता अभियान


 संवाददाता, बाराबंकी : जिले में करीब दो दर्जन से ज्यादा स्थान दुर्घटना बहुल हैं। इन स्थानों पर आए दिन होने वाले हादसों में लोग घायल होते हैं। कइयों की तो जान तक जा चुकी है। इनकी वजह तीव्र मोड़, स्पीड ब्रेकर, ओवरब्रिज के नीचे की ओर जाने वाले रास्तों, क्षतिग्रस्त सड़कें और दुर्घटना बहुल क्षेत्र के संकेतक न लगाए जाना भी रहता है। यातायात माह के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार भी इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। उनकी गंभीरता ज्यादातर जागरूकता अभियान व बैठक, संगोष्ठी और कार्रवाई चालान, वाहन सीज करने और जुर्माना वसूलने तक ही सीमित रहती है। जिम्मेदारों ने ज्यादातर स्थानों पर तो संकेतक लगवाए ही नहीं हैं और जहां संकेतक लगे भी हैं, उनके निशान मिटने को हैं, लेकिन इस ओर इनका ध्यान नहीं है।


दुघर्टना बहुल क्षेत्र : लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सफेदाबाद असेनी मोड़, मौथरी-आलापुर चौराहा, सागर इंजीनियरिंग कॉलेज, रसौली, लक्षबर, दादरा, प्यारेपुर सरैया, उधौली, कोटवा सड़क, मोहम्मदपुर उपाध्याय, मोहम्मदपुर कीरत, दरियाबाद ओवरब्रिज, लखनऊ-सुलतानपुर मार्ग पर झबील चौकी, लोनीकटरा, मंगलपुर, बारा, खरसतिया, चौबीसी, रामसनेहीघाट से हैदरगढ़ रोड पर टड़िया गांव, महुलारा, भीखरपुर, देवीगंज, सूरजपुर, नई सड़क, दतौली व दौलतपुर्र हैदरगढ़-सुबेहा मार्ग पर पेचरुवा रेलवे क्रासिंग, कमेला, हैदरगढ़ बछरावां रोड पर नहर से पोखरा चीनी मिल तक, हैदरगढ़ से बाराबंकी रोड पर मंजीठा, भानमऊ, मुबारकपुर, सैदनपुर, सादुल्लापुर, मदारपुर चौराहा, केसरगंज, रसूलपुर। देवा-फतेहपुर रोड पर एफसीआइ मोड, चंदौली पावर हाउस, रामसेवक यादव चंदौली महाविद्यालय मोड, पल्टा, मामपुर, विशुनपुर, देवा-चिनहट रोड पर माती, बरेठी, ¨तदोला। इनमें ज्यादातर स्थानों पर संकेतक या तो लगाए ही नहीं गए हैं या फिर उनके निशान मिट गए हैं, जिनसे दुर्घटना बहुल स्थानों की जानकारी हो सके।


हाल ही में हुए हादसे : गांव लोधेसिंह पुरवा के पास पिकअप पलटने से ड्राइवर समेत लगभग नौ लोग घायल, कोटवा सड़क बाइक से टकराने से दो घायल, भिटरिया दरियाबाद ओवरब्रिज, बैसनपुरवा के पास तीन की मौत, मोहम्मदपुर कीरत के पास पांच की मौत, देवीगंज-लालपुर के पास एक छात्र की मौत, मुरारपुर मोड़ पर छह की मौत व भानपुर चौराहे पर एक व्यक्ति की मौत



 


हैदरगढ़ के निकट बछरांवा राज्यमार्ग के दोनों तरफ खड़े भारी वाहन ' जागरण


कोटवासड़क के निकट डिवाइडर पर नहीं लगा संकेत बोर्ड व भिटरिया दरियाबाद ओवरब्रिज के नीचे बने गड्ढे में गिरा मोटरसाइकिल सवार ' जागरण


जिले में 12 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जहां भी संकेतक नहीं हैं, वहां पर संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी लगवाती है।