जनेस्मा में दो करोड़ का घोटाला

आयकर जमा करने के दौरान पकड़ा घपला, दर्ज होगा मुकदमा


जनेस्मा में एक बार फिर दो करोड़ का घोटाला सामने आया है। प्राइवेट फार्म भराने के दौरान करीब आठ हजार प्राइवेट परीक्षार्थियों की फीस बैंक में तो जमा कराई गई लेकिन बैंक में जो रसीद जमा की गई उसमें किसी रसीद पर हस्ताक्षर थे और न ही मोबाइल नंबर सही भरे गए। और तो और पूर्व प्राचार्य स्व. डॉ. जेपीएन सिंह के फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे। आयकर भरने के दौरान घोटाले की जानकारी होने पर प्राचार्य ने जांच कराई, जिसमें पुष्टि हुई। जनेस्मा प्राचार्य ने कॉलेज के सचिव एसडीएम नवाबगंज को भी मामले की जानकारी दी है।


यह मामला बीती पहली अक्टूबर 2013 से 31 मार्च 2015 के मध्य का है। जनेस्मा से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गन्ना विस्तार पटल शाखा में प्राइवेट परीक्षा कोष स्टेटमेंट निकलवाया गया तो उसकी जमा रसीद में धांधली सामने आई। कॉलेज की ओर से बैंक से वाउचर्स मंगवाए गए हैं। उसमें स्लिप वाउचर्स प्रति पर कोई पहचान पत्र नहीं लगा मिला। कॉलेज के खाते में जमा की गई धनराशि अनधिकृत है। प्राचार्य के पत्र में यह भी आरोप लगा है कि यह धनराशि प्राइवेट परीक्षा फार्म फारवर्ड करवाने वाले तथा कथित दलालों की ओर से जमा की गई है।


धनराशि के आधार पर कुछ लोगों ने मिलीभगत करके कॉलेज से फार्म फारवर्ड करवाए, लेकिन कॉलेज से रिकॉर्ड गायब हैं। यह भी बताते हैं कि इस धनराशि का अधिकतम भाग विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया लेकिन छात्रों से वसूली गई धनराशि का कोई भी विवरण लिपिकों ने नहीं बनाया। इस कारण आयकर विभाग ने इस धनराशि को कॉलेज की आय मानकर टैक्स ले लिया।



जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज


मामले में घोटाले के साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने कॉलेज के सचिव एसडीएम नवाबगंज को भी इसकी जानकारी दे दी है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आयकर विभाग को सूची सौंपी जाएगी।


डॉ. रामशंकर यादव, प्राचार्य जनेस्मा बाराबंकी। खेल में बैंक कर्मी भी शामिल


प्राइवेट छात्रों से फीस वसूलने के मामले में कुछ बैंक कर्मियों व कॉलेज के लिपिकों की भूमिका भी संदिग्ध है। क्योंकि जब भी कॉलेज से धनराशि बैंक में जमा कराई जाती है तो जमाकर्ताओं की शिनाख्त आवश्यक होती है। महाविद्यालय के कुछ लिपिकों ने छात्रों से अघोषित धनराशि लेकर अपने निजी खातों में जमा कर लिया और बाद में अपने खातों से कुृछ धनराशि पचास हजार से अधिक कॉलेज के इसी खाते में चेक से अंतरित कर दिया, लेकिन इसका विवरण नहीं दे पा रहे हैं।



Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र