लखीमपुर में 11 को जुटेंगे 45 जिलों के व्यापारी नेता

जासं, लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 11 नवंबर को लखीमपुर में खीरी रोड स्थित सरस्वती पैलेस में होगी। सुबह 11 से शाम चार बजे तक यह बैठक चलेगी। इसमें प्रदेश के 45 जिलों के व्यापारी नेता शामिल होंगे। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने गुरुवार को दी।


इसमें ऑनलाइन टेडिंग, जीएसटी की खामियों और बिजली विभाग की समस्याओं से होने वाले बाजार के नुकसान का मुद्दा उठेगा। इसमें जीएसटी की एक दर 12 फीसद करने की मांग की जाएगी। सेस व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त करने आदि कई बातों पर व्यापारी मंथन करेंगे।


ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। इससे विदेशी कंपनियां न केवल सरकार को चूना लगा रही हैं, बल्कि खुदरा समेत रोजगार और व्यापार को चौपट कर रही हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इसमें नई व्यापारी पेंशन योजना, दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर भी चर्चा की जाएगी। इस अहम बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन की एक व्यापक रणनीति तय की जाएगी।