सूरतगंज : 112 नंबर पर लूट की फर्जी सूचना देने वाले दो युवकों को महंगा पड़ गया। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के धधौरा गांव निवासी अतुल मिश्र पुत्र हरिशंकर मिश्र व प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ थाना क्षेत्र के कुण्डा निवासी अनुप मिश्र पुत्र सुरेश कुमार मिश्र ने 21 नवंबर की शाम 112 नंबर पर लूट की फर्जी सूचना दी थी। पीआरवी 1716 ने सूचना देने वाले को वापस नंबर मिलाया तो वह बंद था।
जांच में जब सूचना फर्जी की पुष्टि हो गई तो पुलिस ने एक घंटे में दोनों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोबाइल के साथ बाइक को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। उन्हें एसडीएम फतेहपुर पंकज सिंह के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।