मशाल जुलूस निकाल मांगी पुरानी पेंशन की बहाली

 बाराबंकी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी गुरुवार को आंदोलित हुए। कर्मचारियों ने देर शाम मशाल जुलूस निकाला। डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।


संगठन के जिला मंत्री आरपी सिंह विसेन ने कहा कि नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाए। ऐसे संवर्ग जिनमें छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतियां अभी भी व्याप्त हैं। उन्हें दूरकर सातवें वेतन आयोग का लाभ प्रदान किया जाए। संरक्षक राजाराम रावत व उपाध्यक्ष शोभनाथ ने कहा कि एक समान तकनीकी एवं शैक्षिक योग्यता रखने वाले संवर्गों के कर्मियों को एक समान व भत्ते अनुमन्य किया जाए। प्रदेश के कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा केंद्र सरकार की भांति अनुमन्य की जाए, साथ ही 10 दिन का अवकाश नकदीकरण प्रदान किया जाए। जीपीएफ के रखरखाव का कार्य महालेखाकार से वापस लेकर पासबुक प्रणाली का प्रत्येक उद्देश्य के लिए अंतिम अभिलेख घोषित किया जाए। मशाल जुलूस में आरपी सिंह विसेन, शोभनाथ, आरपी सिंह, राजाराम, सुरेश कुमार रावत, कमलेश कुमार, विवेकानंद त्रिपाठी, एसके वर्मा, महेंद्र यादव, गिरीश मिश्र, अशोक यादव आदि शामिल रहे।



 


मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते राज्य कर्मचारी ' जागरण