मोबाइल टॉयलेट से बरामद हुई 20 लाख की शराब

हरियाणा से लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब ट्रक का चालक गिरफ्तार


 रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : बिहार ले जाई जा रही लाखों की शराब ट्रक में मोबाइल टॉयलेट से बरामद की गई हैं। यह टॉयलेट ऐसा बना था कि किसी को अहसास भी न हुआ और आसानी से राजधानी के अंदर होते हुए बाराबंकी आ पहुंची। रामसनेहीघाट पुलिस ने हरियाणा से ले जाई जा रही 20 लाख से अधिक कीमत की 300 से अधिक शराब की पेटियां जब्त करते हुए ट्रक को चालक को पकड़ लिया है। ट्रक का क्लीनर मौके से भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट आलोक मणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह व मंसूर, मुश्ताक ने गुरुवार की सुबह लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सुबह करीब आठ बजे लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवा कर चेक किया। ट्रक का तिरपाल हटाकर देखा गया तो मॉडल मोबाइल शौचालय लदा हुआ था। शौचालय पूरी तरह से वेलिं्डग से सील कर दिया गया था। इसे कोतवाली लाकर क्रेन के माध्यम से उतार कर वेलिं्डग मशीन से काट कर देखा गया। उसमें 300 से अधिक अंग्रेजी हरियाणा निर्मित रॉयल जनरल मार्का शराब की पेटियां रखी हुई थीं। ट्रक चालक विनोद जाट पुत्र रामफल सिंह निवासी रिंदाना थाना रिंदाना सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके ऊपर एक्साइज एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।



रामसनेहीघाट में मोबाइल शौचालय से हरियाणा की शराब बरामद होने के बाद जांच करती पुलिस ' जागरण


24 दिसंबर : चार लाख की शराब पकड़ी गई।


14 मार्च : पांच लाख की शराब पकड़ी गई।


28 मार्च : दो लाख की शराब पकड़ी गई।


25 अगस्त: दो लाख 50 हजार की शराब बरामद हुई।


20 सितंबर: 13 लाख को शराब पकड़ी गई।