नाम बदलने वाली सरकार काम कब करेगी

 मैनपुरी : सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा, कि प्रदेश में सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त पड़ी हैं। केवल नाम बदलने का काम हो रहा है। नाम बदलने वाली सरकार काम कब करेगी, ये सवाल जनता पूछ रही है।


अखिलेश यादव सैनिक स्कूल मैनपुरी की वार्षिक बैठक में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर भाग लेने आए थे। पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सूबे में स्वास्थ्य से लेकर कानून व्यवस्था तक सब बदहाल है। गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रही हैं। निश्शुल्क एंबुलेंस सेवा ध्वस्त कर दी है। सरकार कभी नाम बदलती है तो कभी नंबर। 100 नंबर डायल करो तो 112 नंबर की गाड़ी पहुंच रही है और 112 नंबर डायल करो तो 100 नंबर की गाड़ी पहुंच रही है। सरकार आखिर काम कब करेगी, ये बताए?


उन्नाव प्रकरण के सवाल पर सपा मुखिया ने कहा कि जब विकास होता है तो किसान जमीन देता है। हमारी सरकार में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे बना था, उसमें भी किसानों ने जमीन दी थी। परंतु ये सरकार किसानों को अपमानित करके जमीन ले रही है। अयोध्या प्रकरण में मुस्लिम पक्षकारों के पुनर्विचार याचिका के फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबने मान लिया है। किसी को फैसले को लेकर कोई बात कहनी है तो वह इसमें जा सकता है। पीएफ घोटाले के सवाल पर कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।


जासं, फीरोजाबाद : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा वर्ष 2022 के चुनाव की तैयारी कर रही है। सपा से गठबंधन प्रसपा की प्राथमिकता है। यदि समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाया तो अन्य दलों से बात करेंगे।


सोमवार दोपहर दो बजे निजी कार्यक्रम में फीरोजाबाद पहुंचे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में सौ फीसद तक पहुंच गया है। अधिकारियों की मनमानी चल रही है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है।


राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष द्वारा फैसले के खिलाफ अपील के सवाल पर प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे सबको मानना चाहिए। अब विकास की बात होनी चाहिए


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र