नियम तोड़ने वाले 74 वाहनों का किया गया चालान

 बाराबंकी : यातायात सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित कार्यशाला में वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। वहीं, चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों का ई-चालान किया।


सोमवार को आलापुर में स्थित कनिंदलाल प्रभुदेवी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने किया। इस मौके पर आए करीब 175 वाहन चालकों को एआरटीओ सर्वेश गौतम, राहुल श्रीवास्तव और पीटीओ उमाशंकर मिश्र ने चालकों से अपील की कि वह नियमों का पालन करें। उनकी एक चूक लोगों की जान ले सकती है। एआरटीओ सर्वेश गौतम ने सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण नींद, नशा और रफ्तार बताई। एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव ने दोपहिया चालकों से धीमी गति में चलने और हेलमेट का अवश्य प्रयोग करने की बात कही। विधायक बैजनाथ रावत ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के उपरांत देवा तिराहे पहुंचे एआरटीओ ने टीम के साथ दो व चार पहिया वाहनों का चालान किया। राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को कुल 74 वाहनों का चालान किया गया। इसमें से 13 वाहनों को सीज किया गया है।