पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र सहित नौ पर बलवा का मुकदमा

 पोखरा (बाराबंकी) : मिट्टी खनन को लेकर क्षेत्रधिकारी हैदरगढ़ से तीखी नोकझोंक करने वाले पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज दीक्षित और उनके समर्थकों पर पुलिस ने बलवा और सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर पुरवा में 20 नवंबर को 100 नंबर पर अवैध खनन की सूचना दी गई। इस पर स्वयं सीओ हैदरगढ़ एसके राय मौके पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्राली रास्ते में मिली। जांच में खनन की अनुमति संबंधित कोई कागज न मिलने पर सीओ वाहन को मिट्टी सहित लेकर थाने जा रहे थे। रास्ते में पहुंचे पंकज दीक्षित ने अनुमति का हवाला दिया। अनुमति का स्थान और बरामद मिट्टी का स्थान अलग-अलग होने के कारण भाजपा नेता और सीओ में बहस भी हुई। गहमागहमी बढ़ने पर सीओ ने पुलिस फोर्स भी बुला ली। मौके पर पहुंचे पंकज दीक्षित के पिता पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित ने किसी तरह मामला शांत कराया था। पुलिस ने स्थानीय हल्का उपनिरीक्षक शशिभान की तहरीर पर पंकज दीक्षित को नामजद करते हुए सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


वायरल हुआ वीडियो : सरेआम हाईवे पर हो रहे इस विवाद की राहगीरों ने वीडियो रिकार्डिंग कर ली। छिपकर बनाई गई यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में मिट्टी लदी ट्राली-ट्रैक्टर और सीओ व भाजपा नेता अपने पिता के साथ दिख



मिट्टी खनन को लेकर सीओ के साथ हुई थी नोकझोंक, हल्का इंचार्ज की तहरीर पर दर्ज हुई एफआइआर