दो एआरटीओ, एएसपी अयोध्या रवाना चुनाव में लगे वाहन भी होंगे अधिग्रहीत
बाराबंकी : अयोध्या फैसले को लेकर गुरुवार को दो एआरटीओ और अपर पुलिस अधीक्षक सहित ढाई सौ से अधिक पुलिस फोर्स अयोध्या ड्यूटी पर भेजी गई है। वहीं जिले में सौहार्द कायम रखने के लिए ग्राम स्तर पर बैठक की जा रही है। परिवहन विभाग इमरजेंसी को लेकर वाहनों को एकत्र करने लगा है। स्कूलों में बच्चों को सौहार्द की अपील और शपथ दिलाई गई।
अयोध्या ड्यूटी पर अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम और पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। जिले से दो प्रवर्तन एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव और सतीश कुमार को भेजा गया। जबकि, जिले में चुनाव में लगे वाहनों के मालिकों से संपर्क में परिवहन विभाग लगा हुआ है। मालिकों को बताया जा रहा है कि यदि इमरजेंसी में आवश्यकता पड़ी तो दो घंटे के अंदर जीआइआइसी मैदान आना होगा। यदि वाहन लेकर नहीं आते हैं तो मालिक के खिलाफ एफआइआर तो दर्ज ही होगी, पंजीयन भी निरस्त किया जाएगा। जिले में लगभग डेढ़ हजार वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि बस, बुलेरो, टैंकर, मैजिक, छोटे वाहन अधिग्रहीत किए जाएंगे।
आज मिलेगी फोर्स : अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की हर थानों की सीमा पर लगे बैरियर पर नाकाबंदी होगी। जिले से जो फोर्स थी, उसे अयोध्या भेजी जा चुकी है, बाहर से पुलिस टीम मांगी गई है, शुक्रवार को तय होगा कि जिले को कितनी फोर्स मिलेगी।
शांति व भाईचारा बनाए जाने की ली शपथ: अयोध्या प्रकरण से जुड़े सर्वोच्च न्यायालय के संभावित आदेश को ध्यान में रखते हुए, समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर में शपथ ग्रहण की गयी। जिसमें सभी शिक्षकों, छात्र एवं छात्रओं एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। प्रधानाचार्या सोम प्रभा मिश्र ने भी बच्चों को सद्भाव एवं शांति से रहने के लिए कहा। उधर पायनियर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग में प्रधानाचार्या रेखा मिश्र ने छात्र और छात्रओं को शपथ दिलाई।
कोठी: गुरुवार को कोठी थाने पर थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या प्रकरण को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील की यदि कोई भी व्यक्ति पास पड़ोस का अयोध्या प्रकरण पर अफवाह फैलाता है तो उसे रोक दें।
निंदूरा: कुर्सी थाने में वालंटियर ग्रुप के सदस्यों की बैठक में उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने सौहार्द बनाए रखने को कहा। सीओ अर¨वद वर्मा, प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव, उमेश यादव, शिवदयाल जायसवाल, दीपक यादव, परवेज अहमद, अजय सिंह मौजूद रहे।
देवा: देवा कोतवाली में डिजिटल वॉलंटियर की गुरुवार की शाम बैठक में थाना प्रभारी पीके सिंह ने सभी से सौहार्द का माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की। चेयरमैन साहबे आलम वारसी, बाबुल मिश्र, लालजी यादव, अरमान वारसी आदि मौजूद रहे।