पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. रामसेवक यादव

बाराबंकी: स्व. राम सेवक यादव को उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को याद किया गया। उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर पूर्व मंत्री अर¨वद कुमार सिंह गोप ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।


पूर्व मंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज स्व. राम सेवक यादव जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है, ताकि सर्वसमाज का उद्धार हो सके। उन्होंने बताया कि बाबू राम सेवक यादव जी सन 1957 से 1971 तक लगातार बाराबंकी से सांसद रहे, और विपक्ष में अपने दल के नेता रहे। वे समाजवाद को प्रतिष्ठित करने में डॉ. राम मनोहर लोहिया के साथ कदम से कदम मिलाकर जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे सन 1960 में ही दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और महिलाओं को आरक्षण दिलाने की मांग उठाते रहे। उनसे सदन में सत्ता पक्ष के लोग हमेशा घबराते रहे। लोहिया जी के सबसे विश्वसनीय साथी रहे। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद स्व. रामसेवक यादव के पुत्र अमिताभ यादव और उनके पौत्र हिमांशु यादव, डॉ. कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति, पंकज यादव, लल्ला यादव सभासद, यशवंत यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।



अर्पित की गई श्रद्धांजलि


बाराबंकी: रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज में स्व. रामसेवक यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रबंधक डॉ. विकास यादव ने कहा कि बाबू जी की सादगी, उनके आदर्श और निर्बलों और असहायों के उत्थान की भावना समाज के लिए प्रेरणा का स्नोत है। उनकी विचारधारा सामाजिक उत्थान की सीख देती है। यहां श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता भारत सिंह यादव, हुमायूं नईम खां, पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. जगन्नाथ वर्मा, अशोक कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र त्रिवेदी, होरीलाल गुप्ता, केबी सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अंकित कुमार तिवारी, अभिलाष सिंह, राधेश्याम यादव, पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।


कमरियाबाग स्थित समाजवादी चिंतक रामसेवक यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप व अन्य ' जागरण