रायबरेली और लखनऊ की टीमें जीतीं



 


 


संवादसूत्र, बाराबंकी: 10वीं वाहिनी पीएसी परिसर स्थित क्रिकेट मैदान पर चल रही 21वीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रिकेट प्रतियोगिता में तीन मुकाबले खेले गए। इसमें 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ व 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

गुरुवार को खेल की शुरुआत मेजबान 10वीं वाहिनी पीएसी व 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली के बीच मुकाबले से हुई। इसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में रोशन के 30 रन व दिनेश यादव के 23 रनों की बदौलत 90 रन का लक्ष्य रखा। 25वीं वाहिनी पीएसी, रायबरेली की ओर से राजेश व कपिल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली ने इंद्रेश के 23 रन व सोनू के 17 रनों की बदौलत तीन विकेट शेष रहते मैच के अंतिम गेंद पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मेजबान टीम की ओर से दिनेश व शुभम ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। इस मैच में 25वीं वाहिनी पीएसी के इंद्रेश मैन ऑफ द मैच रहे।


दूसरा मुकाबला, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ व द्वितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ ने दलनायक सुधाकर द्विवेदी के 27 रन व नासिर के 26 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 101 रन का लक्ष्य रखा। द्वितीय वाहिनी पीएसी की ओर से करन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्वितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर की टीम सिर्फ 80 रन बना सकी। सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के आइपीएस प्रदीप कुमार के शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में द्वितीय वाहिनी पीएसी के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी व तीन विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच रहे।


प्रतियोगिता का तीसरा मैच 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ व 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर के मध्य खेला गया। 27वीं वाहिनी पीएसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अतुल के 36 रन व अनिल के 32 रनों की योगदान से 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 32वीं वाहिनी पीएसी ने अशोक के 57 रनों की बदौलत लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।