सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

बेकाबू अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हेलमेट लगाए होता तो बच सकती थी जान


 निंदूरा (बाराबंकी) : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाए हुए था, यदि हेलमेट लगाए होता तो उसकी जान बच सकती थी।


देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हारपुर निवासी फारुक (50) मंगलवार दोपहर बाइक से फतेहपुर गए थे। यहां शाम को वह वापस घर लौट रहे थे। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बाबाकुटी के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क किनारे लगे आम के पेड़ में जा टकराया। राह निकलते लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीआरवी ने घायल को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।


बिजली के पोल से टकराई बाइक एक की गई जान, दूसरा गंभीर


सिरौलीगौसपुर : सड़क पर लगे बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल प्रधान का पुत्र बताया जा रहा है, जिसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं मृतक के शव का पुलिस ने पीएम कराकर परिवारजन को सुपुर्द किया है। बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ निवासी सुभाष मौर्य ग्राम प्रधान के पुत्र जुनेद के साथ सोमवार रात गनेशपुर गए थे। देर रात लौटते समय उनकी तेज रफ्तार बाइक चौका घाट रोड पर मुंशी पुरवा के समीप एक सड़क मार्ग के अंदर लगे विद्युत पोल से अनियंत्रित होकर जा टकराई। यह घटना बदोसराय थाना सीमा के निकट रामनगर थाना क्षेत्र में हुई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिवारजन ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सुभाष मौर्या (26 ) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, प्रधान पुत्र जुनेद (22) को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।


विभाग की लापरवाही : यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते होना बताया जा रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व मरकामऊ-चौकाघाट मार्ग का चौड़ीकरण हुआ था। जिससे रोड के किनारे लगे विद्युत पोल सड़क पर आ गये थे, लेकिन विभाग ने इन्हें हटाना मुनासिब नहीं समझा, जिसके चलते यह गंभीर घटना हो गई।



बड्डूपुर के बाबा कुटी के निकट दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ' 


ट्रेन से गिरकर रुदौली निवासी यात्री जख्मी, ट्रामा रेफर


संवादसूत्र, बाराबंकी : इंटरसिटी ट्रेन से सफर कर रहा एक यात्री गिरकर जख्मी हो गया। इसे राजकीय रेलवे पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अयोध्या जिले के कस्बा व थाना रुदौली निवासी रेहान अपने पुत्र मो. फरहान के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस से अनवरगंज कानपुर से लखनऊ जा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वे चाय पीने के लिए उतरे। तब तक ट्रेन चल दी। चढ़ने के लिए दौड़े। इस दौरान रेहान ट्रेन के नीचे आ गए। वहां पर मौजूद बुढ़वल जीआरपी इंचार्ज राजमणि यादव व कांस्टेबल मो. सहीम दौड़ते हुए ट्रेन के विपरीत साइड में जाकर रेहान को सकुशल बाहर निकाला। रेहान को गंभीर चोटें आई थीं। उसे टेंपो से जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है।