सड़क खोदने वालों को ढूंढ़ नहीं पा रही पालिका

बाराबंकी : बिजली विभाग, जल निगम व निजी मोबाइल कंपनियों ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है। वर्षों की मशक्कत के बाद जिन गलियों में इंटरलाकिंग लगी थी उसे खोदकर पाइप लाइन व केबल डालने के बाद ठेकेदार चले गए। इन उखड़ी सड़कों पर आवागमन तो मुश्किल है ही साथ ही उसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी लेने को कोई तैयार नहीं है।


विस्तारित क्षेत्रों में जल निगम की ओर से पिछले छह माह से शहर की उन सड़कों को उखाड़ा जा रहा है। जो हाल ही में बनवाई गई थी। लखपेड़ाबाग के सरस्वती विहार कॉलोनी, आनंद विहार, आवास विकास, बाल विहार सहित कई जगहों पर इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर पाइप लाइन तो बिछाई गई लेकिन दोबारा इंटरलॉकिंग नहीं बिछाई गई। ऐसे में इन जर्जर सड़कों पर निकलना लोगों का दुश्वार हो गया है।


यह भी बिगाड़ रहे सड़कों की सूरत : बिजली विभाग ने शहर में भूमिगत लाइनों को बिछाने के चक्कर में विस्तारित व पुराने मुहल्लों में सड़क खोदकर लाइन तो बिछाई लेकिन, दोबारा उसे बनवाने में जिम्मेदारी नहीं निभाई। यही वजह है कि सड़क जर्जर होती गई। थोड़ी सी बारिश में लोगों का इन सड़कों पर चलना दुश्वार हो जाता है। रही सही कसर निजी मोबाइल कंपनी ने पूरी कर दी। अपनी लाइन बिछाने के चलते सड़कों को खोदकर जर्जर कर डाला।


लोगों में नाराजगी : आवास विकास निवासी शिक्षक अतुल दिवाकर का कहना है कि जो लोग सड़कें खोदवा रहे है उनकी जिम्मेदारी भी बनती है कि सड़क को बनवाए। लखपेड़ा बाग निवासी एके पांडेय का कहना है कि खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराया जाना जरूरी है। पर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लक्ष्मणपुरी कॉलोनी निवासी मनोज जायसवाल का कहना है कि कम से कम जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।


लखपेड़ाबाग में तार डालने के लिए खोदी जा रही सड़क 'जागरण



अधिशाषी अधिकारी बोले विभागों के अधिकारियों को लिखा गया पत्र इंटरलॉकिंग उखाड़कर बिछाई पाइप लाइन, नहीं बनाई गई सड़क


जल निगम के अधिकारियों से वार्ता हुई है। कहा भी है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क बनवाएंगे। निजी मोबाइल कंपनी व बिजली विभाग के अधिकारियों को पत्र पहले लिखा जा चुका है।


वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, बाराबंकी



 

Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र