हैदरगढ़ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 2002 में बनवाईं थीं, अब हैं उपेक्षा का शिकार
सीएम से सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत
(बाराबंकी) : ब्लॉक परिसर में बनाई जा रही आरसीसी सड़क में मानकों की अनदेखी किए जाने की शिकायत भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से की है। भाकियू भानू के ब्लाक अध्यक्ष शिवमोहन वर्मा, विश्वनाथ सिंह, दीपक आदि ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में कहा कि एडीओ पंचायत कार्यालय के सामने से मंदिर करीब 70 मीटर लंबी आरसीसी सड़क का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है। इसमें पीली ईंट, मौरंग की जगह डस्ट व बोल्डर की जगह पीली ईंट की टूटन का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों के जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
स्टेशन मार्ग भी खस्ताहालरेलवे स्टेशन का संपर्क मार्ग भी खस्ताहाल है। रेल मार्ग का दोहरीकरण हो जाने से यात्री ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया है। अमेठी, सुलतानपुर और रायबरेली से लोगों का आवागमन इसी बदहाल मार्ग से होता है। जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन तक मार्ग दुरुस्त करने का वादा किया था पर सब हवाई साबित हुआ।