संविदा बिजलीकर्मियों का भी ईपीएफ जमा नहीं कर रहे ठेकेदार

लखनऊ : घोटाले में फंसी अपनी भविष्य निधि की रकम के भुगतान की गारंटी के लिए आंदोलन कर रहे बिजली इंजीनियरों ने अब विभाग में कार्यरत संविदाकर्मियों की भविष्य निधि को लेकर सवाल उठाए हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने संविदाकर्मियों के वेतन से कट रहा पैसा ईपीएफ फंड में जमा न होने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।


संविदाकर्मियों के लिए आवाज उठाने के साथ बिजली इंजीनियरों व कर्मचारियों ने अपनी भविष्य निधि के लिए भी आंदोलन की तैयारी तेज कर दी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 18 व 19 नवंबर को होने वाले 48 घंटे के कार्य बहिष्कार के लिए सभाएं और अभियान तेज कर दिया है, वहीं पावर ऑफीसर्स एसोसिएशन ने भी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए शनिवार को बैठक बुलाई है। एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने जहां सीबीआइ जांच न होने पर सवाल उठाए, वहीं औद्योगिक अशांति टालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से हस्तक्षेप करने और भुगतान की गारंटी का नोटीफिकेशन जारी करने की मांग की है।


दूसरी तरफ संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी पावर कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन और अन्य जिम्मेदार आइएएस अधिकारियों की गिरफ्तारी न होने से बिजलीकर्मियों में नाराजगी है। समिति ने कार्य बहिष्कार के लिए शुक्रवार को लखनऊ सहित सभी जिला व परियोजना मुख्यालयों पर सभाएं कर राज्य सरकार से गजट नोटीफिकेशन जारी करने की मांग की, जिससे कार्मिक निश्चिंत होकर पूरे मनोयोग से बिजली आपूर्ति के काम में जुट सकें।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र