तेज रफ्तार वाहनों ने शिक्षक समेत तीन लोगों की ली जान

कुर्सी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर


बाराबंकी : कुर्सी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में वृद्ध की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। साइकिल को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी। वहीं, कोठी क्षेत्र में बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौत हो गई। युवक हेलमेट नहीं लगाए हुए था। हैदरगढ़ क्षेत्र में हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई।


निंदूरा : कुर्सी थाना क्षेत्र के राजापुर मजरे अमरसंडा निवासी रामसागर (65) वर्ष मंगलवार को अनवारी बाजार गए थे। देर रात घर लौटते वक्त अमरसंडा पेट्रोलपंप के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें साइकिल सवार रामसागर गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस ने घायल को लखनऊ स्थित निजी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकला। उमरा चौकी इंचार्ज अंजेश सिंह ने बताया की वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कोठी: थाना क्षेत्र के बाजपुरवा गांव निवासी छेदन यादव (30) कोठी कस्बा में स्थित ब्लाक प्रमुख सिद्धौर के मिल में नौकरी करता था। मंगलवार देर रात वह हैदरगढ़ से मिल के कागज लेकर बाइक से वापस आ रहा था। हैदरगढ़-अवसानेशवर मार्ग पर गोमती नदी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुआ था। सिर में गहरी चोट लगने से खून अधिक बह गया और उसकी मौत हो गई।


हैदरगढ़: बाइक से मंगलवार को देर शाम कार्यालय से अपने घर गोसाईगंज (लखनऊ) जाते समय लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर गंगागंज के समीप स्थित सैनिक ढाबा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में शिक्षक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर शिक्षक व कार्यालय कर्मी मौके पर पहुंचे। मृतक सुनील कुमार वर्मा (42) थाना लोनीकटरा के ग्राम गाजीखेड़ा का निवासी है। वर्तमान समय खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से संबद्ध है।


त्रिवेदीगंज: थाना लोनीकटरा के मंगलपुर चौराहे पर दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें थाना क्षेत्र के ही जौरास निवासी चंद्रपाल (26) पुत्र बाबूलाल घायल हो गया। इसे सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।