थानों में पोस्ट हुए 19.2 फीसद एससी-एसटी थानेदार: बृजलाल

लखनऊ : उप्र अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) आयोग के अध्यक्ष बृजलाल 17 नवंबर को 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे। इसके साथ ही आयोग अध्यक्ष का उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को उन्हें अंतिम कार्यदिवस पर आयोग के अधिकारियों व सदस्यों ने विदाई दी। बृजलाल ने इस अवसर पर अपने 19 माह के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं।


इंदिरा भवन स्थित आयोग कार्यालय में बृजलाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि शासनादेश के अनुसार हर जिले के थानों में 23 फीसद एससी-एसटी थानेदारों की तैनाती होनी चाहिए। जब उन्होंने आयोग अध्यक्ष का पदभार संभाला था, तब थानों में केवल 10 प्रतिशत एससी-एसटी थानेदार तैनात थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी को नोटिस देने के साथ ही शासन को भी पत्र लिखा था। दो दिन पहले डीआइजी स्थापना ने आयोग के समक्ष वर्तमान स्थिति रखी। अब एससी-एसटी थानेदारों की तैनाती 19.2 फीसद हो गई है। अगले माह तक 23 फीसद तैनाती को पूरा करने का भरोसा दिलाया गया है। बृजलाल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में आयोग में शतप्रतिशत एससी-एसटी पदाधिकारियों व सदस्यों की तैनाती सुनिश्चित कराई गई।