उ. प्र. सेतु निगम की बड़ी लापरवाही लगातार आ रही है सामने जिससे जा सकती है मासूम जनता की जान


राजधानी के पुराने लखनऊ में दिन रात जोरों से चल रहा है सेतूं निर्माण का कार्य


चौक और बाजारखाला क्षेत्र में बनाया जा रहा है सेतु निगम द्वारा पुल


रास्तों को बिना डिवाइड किये या बिना बैरिगेटिंग के हो रहा है धड़ल्ले से काम


सेतु निगम के कार्य के बीच साइकिल, मोटर साइकिल, बैटरी रिकशा और छोटे बड़े चार पहिया वाहनों का लगातार हो रहा है आवागमन


सेतु निगम सिर्फ अपने काम पे दे रहा है ध्यान, जनता के जान माल के नुकसान की सेतु निगम को नही है कोई परवाह


कभी भी हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा


शासन प्रशासन एवं आला अधिकारी भी नहीं ले रहे हैं उक्त बात का संज्ञान


बीच रोड पर चल रहे कार्य के बीच गाडियों का आवागमन लगातार जारी


कौन सुनेगा जनता की पुकार और कब बंद होगा जनता के जान माल से लापरवाह सेतु निगम का खिलवाड़