वाट्सएप के सही इस्तेमाल के लिए किया प्रेरित

संवादसूत्र, बाराबंकी: शहर के लखपेड़ाबाग स्थित पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज में दैनिक जागरण की ओर से संस्कारशाला का आयोजन किया गया। इसमें कहानी के माध्यम से बच्चों को वाट्सएप का सही इस्तेमाल करने की सीख दी गई।


कक्षा 11 की छात्र चित्रंशी ने अच्छाई की समझ शीर्षक की कहानी छात्रओं को सुनाई। इसके माध्यम से उसने बताया कि कैसे सौरभ के पापा की आंख में मोतिया¨बद की जानकारी हुई और आंख लाल होने पर फोटो खींचकर डॉक्टर को वाट्सएप किया, जिसे देखकर डॉक्टर ने रिप्लाई कर निश्चिंत रहने को कह दिया। अगर वाट्सएप न होता तो पूरा परिवार रात भर परेशान रहता। सुबह चाय पीने के बाद सौरभ की मम्मी तैयार हो गईं और टैक्सी बुलाकर से डॉ. मीना के क्लीनिक पर पहुंचीं। क्योंकि डॉक्टर को उनकी समस्या पहले से ही पता थी। इसलिए बिना एप्वाइंटमेंट के ही बुला लिया और बताया कि आंखों की लालिमा धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा मिश्र ने बच्चों से आवश्यक होने पर ही वाट्सएप और मोबाइल का प्रयोग करने की सलाह दी। इसमें कक्षा 11 के छात्र सतेंद्र, विवेक, अनीता सिंह, आस्कर, प्रशांत, इशिता, लोचन, प्रियांशी बाजपेई, प्राची, विपुल चौहान, अभिनव वर्मा, हर्षित, उज्ज्वल, रचित वर्मा आदि ने भी प्रतिभाग किया।


उत्साहित रहे छात्र-छात्रएं : छात्र अमिता सिंह, प्रतिष्ठा पाठक, अंजनी मिश्र ने कहा दैनिक जागरण की ओर से आयोजित संस्कारशाला से हम सबको तकनीकी क्षेत्र का बेहतर उपयोग कैसे करें? इसके बारे में प्रेरणा मिली जो काफी सराहनीय है। छात्र जय श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा ने कहा आज के दौर में सोशल मीडिया जितना फायदेमंद है उतना ही उसका लोग दुरुपयोग भी कर रहे हैं। हमें दुरुपयोग से बचना चाहिए।