यातायात नियमों के प्रति जागें और जगाएं

बाराबंकी : यातायात माह के तहत शुक्रवार को नगर के बाबा गुरुकुल एकेडमी स्कूल में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नशे की हालत में वाहन कतई न चलाएं।


वाहन सीमित गति एवं निर्धारित लेन में ही चलाएं और संकेत न मिलने तक वाहन को ओवरटेक करने की गलती कतई न करें। उन्होंने मोड़ पर हार्न अवश्य बजाने, रात में डिपर का प्रयोग करने और कार चलाते समय हाथ बाहर न निकालने, वाहन का ब्रेक एवं टायर में हवा की नियमित जांच कराते रहने की भी सलाह दी। विद्यालयों के सामने वाहन धीमा चलाएं। बाइक पर दोनों लोग हेलमेट लगाकर चलाएं। कार पर भी चालक और पास में बैठे व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना चाहिए। प्रबंधक हरपाल सिंह ने कहा कि ईयर फोन लगाकर वाहन न चलाएं। ओवर स्पी¨डग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। प्रधानाचार्य आरपी सिंह, मंदीप सिंह, केपी सिंह, रश्मि, आलोक राही आदि मौजूद रहे।



 


बाबा गुरूकुल एकेडमी में यातायात सुरक्षा की शपथ दिलाते एएसपी आरएस गौतम