यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के लिए तहसीलवार टीम गठित

बाराबंकी: जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। इसमें बोर्ड परीक्षा केंद्रों के सत्यापन को लेकर तहसील व ब्लॉक वार टीम गठित की गई।


अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए संभावित 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन पर परीक्षार्थियों का आवंटन भी कर दिया गया है।


इन परीक्षा केंद्रों के लिए आपत्तियां मांगी गई है। सत्यापन के लिए ब्लॉक व तहसीलवार टीम गठित की गई। यह टीम संभावित परीक्षा केंद्रों पर यह देखेगी कि कोई परीक्षा केंद्र दूर तो नहीं है। सारे मानक परीक्षा केंद्र पूरे कर रहा है या नहीं पूरे कर रहा है। आपत्तियों को निस्तारित करके टीम को देना है। बैठक में प्रधानाचार्य विजय कृष्ण यादव, आरएस धीमान, रामसिंह, अलका, गुरूदयाल, प्रदीप श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।