, बाराबंकी : कोतवाली पुलिस ने सीतापुर के एक मार्फीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने 120 ग्राम मार्फीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी बुधवार की सुबह सतरिख ओवरब्रिज के निकट सलीम पुत्र शकील निवासी पैंतेपुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के पास से 120 ग्राम मार्फीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाल ने बताया कि आरोपित जैदपुर से मार्फीन ला रहे थे। हालांकि यह मार्फीन किससे लाया था और कहां जले जा रहा था। इसके बारे में जांच चल रही है। फिलहाल न्यायालय में पेश कराए गए आरोपित को जेल रवाना कर दिया गया है।