25 हजार रुपये के इनामी वारंटी सहित दो गिरफ्तार

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश और एक दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया है। टिकैतनगर पुलिस ने इनामी और लोनीकटरा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश किए गए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।


अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अशोक कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर ने फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी सराही थाना टिकैतनगर है। शनिवार सुबह मिली सूचना पर निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ आरोपित को बनगंवा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। जिस पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है और पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तारी में निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, एसआइ जितेन्द्र कुमार सिंह, छट्टू चौधरी, सिपाही सूरज जायसवाल, सोनू वर्मा, विवेक कुमार, राजन कुमार गुप्ता शामिल थे। उधर लोनीकटरा प्रभारी निरीक्षक नित्यानन्द सिंह ने शनिवार को दहिला मोड़ पर इरफान पुत्र इशाक निवासी फिरोजाबद थाना लोनीकटरा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित पर नाबालिग को अपहरण करके दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज था।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र