4612 ने छोड़ी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा केंद्रों पर सुबह से लगी रही भीड़ हर चुनौती से निपटने के लिए मुस्तैद रहा पुलिस-प्रशासन


 बाराबंकी: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिले में रविवार को 28 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।12 हजार 573 परीक्षार्थी में से कुल 4612 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 64.13 फीसद व दूसरी पॉली में 63.31 फीसद परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।


सुबह से परीक्षाकेंद्रों पर लगी भीड़: सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी रही। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षाकेंद्रों के बाहर डटे रहे। सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक प्रथम पाली व दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक संचालित हुई।


बस स्टेशन पर लगी भीड़: शाम को परीक्षा खत्म होने के बाद बस स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। लखपेड़ाबाग मार्ग पर भी जाम रहा। क्यों कि अधिकांश परीक्षा केंद्र इसी मार्ग पर बने स्कूलों को बनाए जाने से दोपहर में भीड़ रही।


इन कॉलेजों में हुई परीक्षा: जिन कॉलेजों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा हुई। उनमें आनंद विहार कान्वेंट इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशवनगर पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, इरम कान्वेंट कॉलेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज सत्यप्रेमीनगर, यंग स्ट्रीम एकेडमी इंटर कॉलेज, पायनियर मांटेसरी हाईस्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज मुंशीगंज, रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज कुरौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा, शिवराम सिंह इंटर कॉलेज, मार्डन पब्लिक इंटर कॉलेज, बाबा गुरूकुल एकेडमी, टीआरसी लॉ कॉलेज, शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज, प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी देवा, जय हंिदू इंटर कॉलेज आवास विकास कॉलोनी, रामसेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज, जमीन उर रहमान किदवई कंपनीबाग, रायल ब्लू पब्लिक स्कूल, वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज, रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज, पायनियर महिला महाविद्यालय, स्कालर पब्लिक इंटर कॉलेज, एमबी कॉलेज में परीक्षा हुई।



अजीमुद्दीन असरफ इस्लामिंया इंटर कॉलेज में परीक्षा से पूर्व पीसीएस प्री के परीक्षार्थियों की चेकिंग करता पुलिसकर्मी और जीआइसी में परीक्षा देते परीक्षार्थी इस दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस मुस्तैद रही ' जागरण


जिले में 12573 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 4509 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 8064 ने परीक्षा दी। दूसरी पॉली में 7961 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 4612 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।